वनांचल ग्रामो मे तथा मूक बधिर, दिव्यांगो के साथ मनायी अनूठी दीपावली।
भूमिका भास्कर संवाददाताा बनखेड़ी – पुरेना रन्धीर के समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया ने धनतेरस के अवसर पर दुर्गम जंगल क्षेत्रों मे वसे छीरई , पिपरिया ,आफतगंज टोला ग्रामो मे आदिवासीयो को दीप सामग्री दिया , बाती , तेल प्रदान कर दीपावली की शुभकामनाएं दी
माताओ, बहनो , वृद्धजनो को राशन समाग्री,नवीन वस्त्र, कम्बल , मास्क , तथा बच्चो को लेखन सामग्री वितरण की तथा
वही छोटी दीपावली के दिन सांगई मे वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन पटेल के मार्गदर्शन मे दिव्यांग , मूक-बधिर बच्चो को दिया बाती तेल के साथ मिठाई ,पटाखे, व टिफिन बाक्स , मास्क वितरक किये
उपरोक्त सेवा कार्य मे पं प्रकाश दुबे, भूरा जाटव का विशेष योगदान रहा
मुकेश बसेडिया अनेक वर्षो से स्वयं के खर्चे पर दुर्गम पहाड़ो पर वसे आदिवासी ग्रामो मे सतत वृद्धजनो व निराश्रितो की सेवा करते आ रहे है