बुढा़नपुर कोतमा में कराया गया शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम।


भूूूूमिका भास्कर संवाददाता अनूपपुर – कोतमा नगर के सबसे निकटतम ग्राम पंचायत बुढानपुर में दीपावली के शुभ अवसर पर दूसरे दिन गोवर्धन पूजा व भाई दूज के दिन लगातार पिछले 15 वर्षों से अनवरत भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित की जाती है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी संगीत प्रेमी सांसद प्रतिनिधि के.के. सोनी पिता श्री बीरबल सोनी एवं उनकी टीम राधे-राधे संगीत उत्सव समिति ने लोगों के दिलों में शास्त्रीय संगीत संगीत को स्थान दिलाने और भारतीय संस्कृत की धरोहर शास्त्रीय संगीत को जीवंत रखने तथा भक्ति भावना जागृत के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन की जाती है। साथ ही इस वर्ष श्री रामचरितमानस का “संगीत बद्ध” सुंदरकांड पाठ के साथ आराम हुआ और तत्पश्चात आरती के बाद “सुर-संगम” का जमावड़ा लगा!क्षेत्र के जाने-माने कलाकारों में से श्रीमती कंचन दत्ता,श्री विजय,गोपाल साहू, श्री सुरेश पोद्दार,श्री के पी शुक्ला, श्री मुन्ना गुरु जी, तबला वादक श्री प्रहलाद सोनी,श्री शिवाकांत शुक्ला, पंडित कुंज बिहारी शर्मा, पंडित चंद्रिका प्रसाद शर्मा श्री तुलसी मिश्रा,श्री मनोज द्विवेदी, श्री राम भुवन अहिरवार,क्षेत्र के तबलिस्ट श्री चंद्र कुमार सोनी उर्फ चंदू,श्री रोहिणी प्रसाद सोनी, श्री अनिमेष दत्ता, श्री केशव प्रसाद साहू,श्री सुबेलाल साहू आदि अन्य कलाकारों ने भी पूरी रात सुर और ताल की जिस प्रकार से समा बांधा उपस्थित सभी श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर उक्त कार्यक्रम की अत्यंत सराहना व प्रशंसा की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!