राजीव गाॅधी कालेज BANDA के STUDENT ने दिखाया समाज सेवा का जब्बा,गाॅव गाॅव जाकर कर रहे लोगो को जागरूक

मानवेन्द्र सिह मेहदेले बंडा

Loading

मानवेन्द्र सिह मेहदेले बंडा – शासकीय महाविद्यालय बण्डा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक वैश्विक महामारी कोराना के खिलाफ एकजुट हो गए है इसी कडी में पचास क्षेत्रों से अधिक स्वयंसेवकों ने अपने अपने क्षेत्रों में रहते हुए समाजसेवा और जागरूकता के कार्यक्रम आरंभ किये है ग्राम कांटी, झागरी, सौरई, डिलाखेडी, दलपतपुर,चोका, हरदी, बिजरी तथा बण्डा नगर में विद्यार्थियों ने घरो से ही फस मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित कर रहे है हाथ धोने, सामाजिक दूरी के संदेश दीवालों पर लिख रहे है। राशन की दुकानों के बाहर चूने के गोले बना रहे है, फेसबुक, वाट्सएप तथा वीडियो बनाकर जागरूकता का प्रचार कर रहे है 200 से अधिक व्यक्तियों को आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कराने के साथ लगातार कोविड-19 के मैसेज भेज रहे है सबसे अच्छी बात स्वयंसेवक नगर तथा गांवों तक जरूरत मंदों को लगातार भोजन वितरित करने पहुंच रहे है तथा कुछ स्वयंसेवक भोजन तैयार करने एवं पैकेट बनाने में सहायता कर रहे हैं इस सामाजिक कार्य में शैलेष लोधी, आकाश सेन, नीरज पटैल, राजीव दांगी, देवकुमार अहिरवार, अमन खरे, सिद्वांत राजपूत, मिनी राय, जूही जैन, रोशनी जैन, संस्कृति पाण्डेय, भारती विश्वकर्मा, शालिनी प्रजापति, रूपाली राजपूत, मानसी कुर्मी, आभा सेन, नीलम सेन, अभिनव सेन, शैलेन्द्र सेन, वीरेन्द्र, भगवानदास, मनोज, दीपक, हर्षित सहित सभी स्वयंसेवक बढ चढकर भाग ले रहे है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ0 भूपेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों के कार्यो की प्रशंसा की वही महाविद्यालय स्टाफ ने इन स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!