BANDA : तहसील विधिक सेवा समिति बण्डा के माध्यम से एडीजे उमाशंकर अग्रवाल एव न्यायधीश हेमन्त सविता ने अल्पहार वितरित किया
टीकाराम साहू बण्डा – कोरोनो वायरस के चलते बाहर फंसे मजदूरों का अपने घरों की ओर आवागमन जारी है। सोमवार को सागर कानपुर रोड पर जमुनिया के पास एडीजे उमाशंकर अग्रवाल ने मेन रोड से निकलने वाले मजदूरों को अल्पहार की व्यवस्था की। अल्पहार पाते मजदूरों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर न्यायाधीश हेंमत सविता, एसडीओपी उमराव सिंह ,एडवोकेट अफजल बैग, पूरन यादव ,सुदामा सेन ,राकेश कुमरे ,अरविन्द सिह ,अनिल पाठक, रामेश्वर दुबे सहित न्यायालय के कर्मचारी शामिल थे।