SAGAR : जिला पंचायत सीईओ ने किया जनपद पंचायत बंडा एवं शाहगढ़ का निरीक्षण,दो ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी।

आशीष जैन सागर

Loading

दो ग्राम पंचायत सचिवों को जारी किये गये कारण बताओ सूचना पत्र

आशीष जैन सागर – जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायत बंडा एवं शाहगढ़ का निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पंचायत सहावन में हितग्राही केहर सिंह के हितेषी कपिलधारा कूप का निरीक्षण करते हुये उन्होंने वहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से बात करते हुये पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, तो प्रवासी मजदूरों द्वारा बताया गया कि वे कपिलधारा कूप पर मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जगह कार्यों के बोर्ड लगे हुये होना चाहिये। बोर्ड न पाये जाने पर सब-इंजीनियर के वेतन से कटौती की जावेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जो मजदूर क्वारन्टाईन हो चुके है, उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिया जावे। उन्होंने नवाचार के तौर पर क्वारन्टाईन में रह रहे मजदूरों को क्वारन्टाईन टाइम में मनरेगा योजना के छोटे-छोटे कार्यों पर नियोजित करने के निर्देश दिये हैं। उनके लिये ऐसे काम खोले जायें वे अन्य श्रमिकों से अलग-अलग रहें। मनरेगा अंतर्गत सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रीचार्ज पिट, तालाब निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों पर नियोजित किया जाये। अगर भ्रमण के दौरान क्वारन्टाईन किये गये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध न कराने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित सचिव रोजगार सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जनपद पंचायत शाहगढ़ की सासन, बसोना, महुना ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा ग्राम पचंायत सासन में प्रवासी मजदूरों के साथ भोजन भी किया गया। साथ ही जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत जासौड़ा एवं बगरोधा के सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में रूचि नहीं लेने, जाॅबकार्डधारियों को रोजगार मुहैया नहीं कराने आदि के कारण नोटिस जारी किये जाकर 3 दिन जबाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!