आशीष जैन सागर -जनपद पंचायत देवरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायखेड़ा में चले रहे निर्माण कार्य यथा-गौशाला निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, हितैषी कूप, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कुटीर निर्माण, तालाब विस्तारीकरण, नवीन तालाब, सुदूर सड़क निर्माण एवं शांतिधाम आदि कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने, सेक्टर स्तरीय बैठकों से निरंतर अनुपस्थित रहने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने, पचंायत भवन, सीसी रोड व आंगनवाड़ी भवन की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने व जनपद स्तरीय जारी कारण बताओ सूचना पत्रों के जबाब प्रस्तुत नहीं करने का दोषी पाये जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा श्री गोविन्द तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत रायखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को निलंबित किया गया।