बंडा विधायक ने एंबुलेंस खरीदने के लिए दिए 11 लाख रुपए, नगर वासियो ने जताया आभार।

आशीष जैन सागर
आशीष जैन बंडा/ 7354469594- स्थानीय विधायक तरवर सिंह (बंटू भैया) ने कोविड केयर सेंटर बंडा के लिए एंबुलेंस क्रय करने हेतु विधायक निधि से 11 लाख रुपए की राशि जारी करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि बंडा में स्थित आईटीआई कोविड केयर सेंटर में एंबुलेंस न होने की जानकारी जैसे ही विधायक श्री लोधी को लगी उन्होंने तत्काल विधायक निधि से एंबुलेंस क्रय करने हेतु राशि जारी की है। एंबुलेंस खरीदने के लिए राशि दिए जाने पर समाजसेवी संस्थाओं एवं नगर के लोगों ने विधायक श्री लोधी का आभार प्रगट किया है।
