बिजली कंपनी के एई का कोरोना से निधन।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट।
बनखेड़ी, – मंगलवार को बिजली कंपनी के सहायक यंत्री राहुल कुमार 38 वर्ष का करोना से निधन हो गया 12 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इस के बाद पिपरिया में किराए के मकान में होम आइसोलेशन ले रहे थे और तबीयत में सुधार नहीं होने पर भोपाल में भर्ती किया गया था उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी बीते कुछ दिनों में वेंटीलेटर पर थे एई पूनम तुलाराम ने बताया राहुल कोरोना संक्रमित थे भोपाल में भर्ती थे मंगलवार को उनका कोरोना से निधन हो गया राहुल कुमार मूलत, नालंदा बिहार के रहने वाले थे