कोरोना वॉलिंटियर को टी-शर्ट, गमछा, मार्क्स एवं आई कार्ड किये वितरित।

0
IMG-20210519-WA0074

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

बनखेड़ी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश में कोरोना वॉलिंटियर अभियान के अंतर्गत तहसील परिसर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, राजेश सिसोदिया ब्लॉक समन्वयक मुकेश सोलंकी कोविड-19 कार्यक्रम के समनवयक लक्ष्मी प्रसाद मैहर लीलाधर मैहर द्वारा नगर के 40 वॉलिंटियर को टीशर्ट को टी-शर्ट गमछा मार्क्स आई कार्ड वितरण किए कार्यक्रम में एसडीएम नितिन ताले ने समस्त कोरोना वॉलिंटियर को दीशा निर्देश देते हुए टीकाकरण पर जोर दिया अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शिवेंद्र जोशी ने कहा हम हर स्तर पर कोरोना को मात देने हेतु हमारा पुलिस बल साथ खड़ा है तहसीलदार राजीव कहा ने कहा कि जन अभियान परिषद के वॉलिंटियरो के साथ हमारे हर ग्राम में चौकीदार पटवारी सहित ग्रामीण ग्रामीणों की टीम काम कर रही है सीईओ श्रीमती पूजा गुप्ता ने कहां ग्रामों में पंचायत स्तर पर टीम के साथ मिलकर कोरोना का अंत करें नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी ने कहा कि नगर में जन अभियान परिषद की 6 टीम बनाकर नगर में मिलाकर काम करेंगे सभी वॉलिंटियर एवं समाजसेवियों के ने शपथ लेते हुए कोरोना भागने कि बात कही कार्यक्रम के अंत में पूर्व पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि में तहसील परिसर में एक पीपल का वृक्ष का वृक्षारोपण किया अनिल माधव दवे ने अपनी वसीयत में लिखा था कि परिसर पौधा अवश्य लगाएं कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जुड़े समाजसेवी वालंटियर एवं पत्रकार बंधु और अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे जिला संभल राजेश सिसोदिया ने कहा कि खुद सुरक्षित रहें और कोविड-19 के तहत रोको टोको अभियान पर जोर दिया जाएगा एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त ब्लॉक संबंध निक मुकेश सोलंकी ने किया

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!