पात्र हितग्राहियों से राशन पर्ची बनवाने का जनपद अध्यक्ष अतुल डेवड़िया ने किया आग्रह।
ब्रजेश रजक केसली
केसली (सागर)
जनपद अध्यक्ष अतुल डेबड़िया ने पात्र हिग्राहियों से राशन पर्ची बनवाने का आग्रह किया साथ ही जिनकी पर्ची बन गई है उन राशन पर्चियों का हितग्राहियों को वितरण भी किया। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा तीन माह एवं केंद्र सरकार द्वारा 2 माह का निशुल्क राशन वितरण कराया जाना है जिसकी सघन मानिटरिंग करने के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जावेगी और समस्त राशन दुकानों के खुलने एवं बंद होने और उपलब्धि भंडारण की जानकारी राशन दुकान के मुख्य द्वार पर चस्पा की जावेगी।प्रशासन ने कहा है कि पात्र हितग्राही 5 माह के राशन वितरण से वंचित नहीं होना चाहिए और यदि कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित राशन दुकान पर कार्यवाही की जावेगी।