कोरोना के प्रति अभियान चलाकर जनजागृति लाई जाए : श्रम मंत्री श्री सिंह।


सचिन कुमार मिश्रा पन्ना

अधिकारी कर्मचारी आम आदमी की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें मंत्री श्री सिंह

पन्ना/ प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका के वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी वर्चुअल बैठक की जिसमें कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के साथ जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री श्री सिंह ने आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों से चर्चा कर उनके क्षेत्र में कोरोना के संबंध में जानकारी लेने के साथ उनकी रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री मिश्र एवं क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में की जा रही कोरोना सर्वे एवं वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी देने के साथ खाद्यान्न वितरण गेहूं उपार्जन खाद बीज की उपलब्धता पेयजल विद्युत प्रदाय के साथ अन्य शासकीय गतिविधियों की जानकारी दी।

     बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण   को रोकने हेतु  प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही  की समीक्षा की । अधिकांश ग्रामों में   वैक्सीनेशन  एवं जांच को लेकर ग्राम वासियों में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं । जिस पर विशेष तौर पर ध्यान देने हेतु कहा साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों,सचिवों एवं कार्यकर्ताओं   से ग्रामीण क्षेत्र में फैल रही इस प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने हेतु विशेष तौर पर अभियान चलाने  की बात कही।

कोरोना महामारी के साथ-साथ क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता खाद्यान्न वितरण एवं उपार्जन केंद्रों में खरीदारी को लेकर किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना आने पाए इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सचिवों से बात भी की एवं उनके क्षेत्रों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जिस के निराकरण के लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया । मंत्री श्री सिंह ने बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि वर्तमान के कोरोना संकटकाल में हम सभी को बहुत ही सतर्कता एवं सावधानी बरतने की जरूरत है।
जिले में पॉजिटिविटी रेट धीरे धीरे कम हो रही है । इसके लिए राजस्व विभाग, पंचायत विभाग पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रशंसा के पात्र हैं कि उनके द्वारा इस कोरोना काल में अथक मेहनत की जा रही है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम शीघ्र ही पन्ना जिले को कोरोना मुक्त करने में सफल होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!