DAMOH : तेजगढ़ थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।
मुकेश जैन झालोन – तेजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरा गांव में एक युवक का शव तालाब की मेड़ के रास्ते में पड़ा मिला है। युवक के सिर में घाव होने के साथ रक्त रंजित लाश मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जिसकी पुलिस जांच करने में जुटी है दरअसल रात्रि दो बजे के करीब 100 डायल को सूचना प्राप्त हुई थी की पुरा गांव की मेड़ पर एक युवक की लाश पड़ी है इसके बाद तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ए एस आई संजय सिंह पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त राजू उर्फ डाल सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी पुरा के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर तीन घाव होने के साथ पूरा चेहरा रक्त रंजित मिला कर शव के पास दो लाठियां मिली है पास में ही कड़ाई पड़ी मिली जिससे आशंका जाहिर की गई पहले शराब पार्टी की गई और फिर विवाद के चलते युवक की उसके साथियों ने निर्दयता से हत्या कर दी गई विवाद किस बात को लेकर हुआ अभी पुलिस जांच ने वही मृतक युवक के साथ शराब पार्टी में शामिल एक युवक अस्पताल में भर्ती बताया जाता वही दूसरे युवक की पुलिस ने उठाया और पूछताछ कर रही है मृतक की हत्या ने जिन लोगों के नाम सामने आ रहे वह एक ही मुहल्ले में आसपास घरों में रहते है जिससे हत्या के पीछे कोई अन्य कारण भी सुनी सुनाई बातो से सामने आ रहा हालंकि FSL टीम मौके पर पहुंच कर सूक्ष्मता से जांच कर रही है और घटनास्थल से फिंगर साक्ष्य एकत्रित किए गए ।वहीं तेजगढ़ पुलिस ने कुछ हत्या के संदेहियों को उठाया और थाने में पूछताछ की जा रही है हत्या की इस घटना को लेकर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।