State Bank of India: 21 जून को SBI की ऑनलाइन सेवाएं रहेगी प्रभावित, जानिए वजह
भूमिका भास्कर नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) 21 जून को अपनी ऑनलाइन सेवाओं में कुछ फेरबदल करने जा रही है। इस दौरान बैंक की कुछ ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रहेगी। बैंक ने कहा कि इस संबंध में उसने अपने ट्विटर हैंडल @TheOfficialSBI पर सूचना दी है। इस संबंध में बैक का कहना है कि इस दौरान उपभोक्ताओं को कुछ असुविधा हो सकती है इसलिए वह इसके लिए तैयार रहें और अपने ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज को इसके अनुसार निर्धारित कर लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए संदेश आत्मनिर्भर भारत के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोशल मीडिया कैम्पैन Aatmanirbhar #GharSeBanking चला रहा है। जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को अपने घर से अपनी सुविधा के अनुसार बैंकिन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग कामकाज के दौरान धोखाधड़ी से बचने की भी सलाह दे रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए विभिन्न वीडियो को शेयर कर अपने ग्राहकों को एटीएम कॉर्ड, चेक बुक और दूसरी जरूरी जानकारियां भी प्रदान करता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही कुछ जरूरी सुविधाएं इस प्रकार है।
– फंड ट्रांसफर
– बिल पेमेंट
– डिपॉजिट अकाउंट बनाना जैसे, e-TDRs, e-STDRs, e-RDs
– बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना
– चेकबुक आर्डर करना
बैंक अपने ग्राहकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए जटिल पासवर्ड रखने की सलाह देता है। यह छोटा सा उपाय आपके खाते की सुरक्षा को पुख्ता कर देता है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक की सलाह है कि अपने पासवर्ड में अपर और लोअर अल्फाबेट के साथ स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग करें। कभी भी सरल जैसे @jan2020, admin@2020 पासवर्ड न रखें।