शासकीय महाविद्यालय उमरिया में विधायक की उपस्थिति में किया गया पौधरोपण।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
म.प्र. सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर अंकुर योजना के तहत वृक्षारोपण की शुरुआत की है। जिसमे आज शासकीय महाविद्यालय उमरिया में विभिन प्रजाति 25 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया।जिसमे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह एवं महाविद्यालय प्रचार्य सीबी सोंधिया ने एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षरोपण कार्यक्रम का प्रारंभ किया। प्रोफेसर एम.एन. स्वामी ने बताया कि हमे वृक्ष प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं। कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता मानसून के समय वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है। वृक्षारोपण में उपस्थित मुख्यमंत्री कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक छतवानी,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र कोल, राकेश शर्मा,धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर नितिन बशानी,हिमांशु तिवारी, नरेश प्रजापति,उत्कर्ष माथुर,पारस सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।