मूंग फसल की विसंगतियों के विषय में किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी – वर्तमान समय में मूंग की जो विसंगतियां निर्मित हुई है उसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बनखेड़ी मूंग उत्पादन विशेष क्षेत्र है यहां तत्काल प्रभाव से तुलाई केंद्र खोला जाए खरीदी प्रारंभ की जाए, मूंग पंजीयन सत्यापन तत्काल प्रभाव से किया जाए, मूंग खरीदी प्रति एकड़ कितनी है जिसकी जानकारी बताई जाए एवं 6 क्विंटल प्रति एकड़ मूंग खरीदी की जावे, अचानक बिगड़े भारी वर्षा के मूंग फसल को भारी नुकसान हुआ है इसका तत्काल सर्वे कराया जाए, ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष विकास स्वामी, जितेंद्र भार्गव, गेंदीलाल पटेल, मनीष पटेल, सहित अन्य किसान मौजूद रहे
