कस्बा मे चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफास, लाखों रुपए का माल जप्त।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

02 आरोपी गिरफ्तार चोरी गया लाखों का मसरूका बरामद

    बिगत दिनो से लगातार कस्बा मे हो रही चोरियो की वारदात को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अक्षीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के एस परिहार, एसडीओपी पन्ना श्री बाहुदर सिह बारीबा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था, व पुलिस अधीक्षक पन्ना से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी द्वारा चोरी के आरोपियो की तलास पतारसी हेतू कस्बा एवं आस पास के क्षेत्र मे अपने विश्वासनीय मुखबिर लगाये गये थे, सायबर सेल के पन्ना द्वारा लगातार चोरो पर नजर रखी जा रही थी दिनांक 16.06.21 को मुखबिर सूचना व सायबर सेल की मदद से 02 आरोपी मदार साहब के पास पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने दिनांक 16/04/21 को पहाडकोठी के इमदाद अली के घर के अंदर से रात मे घुसकर तीन मोबाईल व 20000 रुपये चोरी करना, व दिनाँक 23/05/21 को  रानीगंज मोह्लल्ला मे अब्दुल नईम की मोटर साईकिल सुपर डीलक्स जिसका नंबर एमपी 35 एमसी 0898 को चोरी कर ले गये  थे, एवं आज से करीब 15-16 दिन पहले ग्राम कोटा गुंजापुर से रात मे करीब 12.30 बजे स्कूल के सामने मैदान मे रखी मोटर साईकिल होन्डा कंपनी एवं मार्च के महीने मे बराछ मे एक डिब्बा का ताला तोड कर उसमे रखा किराना का सामान चोरी करना बताये जिनके पास से चोरी की गई दो मोटर साइकल, दो अदद मोबाइल फोन, एंव किराना का सामान कुल कीमती करीबन 100000 रूपये का बरामद किया गया है। 
    उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया माल मसरूका बरामद करने मे निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, उप निरी. जी.एस बाजपेई, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि नाथूराम पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र तिवारी,आरक्षक लक्ष्मी यादव,  महेंद्र चढ़ार, बीरेन्द्र, तेजेन्द्र, राजीव मिश्रा, ब्रम्हदत्त शुक्ला, सलीम खान, एंव सायबर सेल से प्र.आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!