पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा करेगे बृहस्पति कुंड की कार्य योजना का निर्माण।

सचिन मिश्रा । पन्ना

पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा एवम dfo उत्तर वन मंडल गौरव शर्मा ,sdm पन्ना ,पर्यटन विभाग के अधिकारी चौबे , चतुर्वेदी, तहसीलदार पन्ना ने आज बृहस्पति कुंण्ड पहुँचकर आम जनता के साथ मीटिंग की आम लोगो की राह जानी जिसमे इंद्रमणि गर्ग , सचिन मिश्रा, अयोध्या प्रसाद , दिनेश ,ने अपने अपने सुझाव रखे साथ ही आने वाले वाले पर्यटक के लिए खान पान एवम रुकने की व्यवस्था के सम्बंधित में बात की गयी साथ ही जल्द से जल्द ग्रामीणों की मदद से कार्य प्रारंभ करवाने की बात कही ग्राम पंचयात के अधिकारियो को भी निर्देश दिए की जो भी कार्य यहाँ हो सकते है करवाये जाये जिससे यह के लोगो को रोजगार मिले और बृहस्पति कुंण्ड की एक इतिहास बुक को जल्द से जल्द तैयार किया जाये ताकि आने वाले लोगो को यहाँ के इतिहास के बारे में पता चले और राम चरण पादुका के चित्र के साथ साथ बारिश के मौसम में गिरने वाले पानी की फोटो भी लगाये ताकि लोग उस समय का इंतजार करे और अधिक से अधिक संख्या में आये जिससे जिले में आय बढ़ेगी खजुराहो आने वाले सैलानी भी यहाँ का दीदार कर सके वही पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारी गौरव शर्मा ने वनमहोत्सव बृहस्पति कुंण्ड में मनाने की बात कही साथ ही वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया की जितना हो सके या जहाँ तक वन विभाग का क्षेत्र है वह तक वृक्षारोपण किया जाये ताकि यहाँ की सुदंरता पर चार चांद लग जाये फिर नीचे पहुँच कर सभी अधिकारियो ने अपने अपने विभाग के स्तर से जायजा लिया वहाँ पर बने शैलचित्र को देखा आस पास के क्षेत्र को भी शामिल करने की बात कही

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!