19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाई, पुलिस मामले की जांच में जुटी।


उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट

जिले के करकेली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव निवासी कमलेश सिंह उम्र 19 वर्ष पिता शिव कुमार सिंह यह विंध्या कॉलोनी में बुल्ला पटेल के यहां तीन-चार वर्षों से रहकर वही काम करता था साथ ही पढ़ाई भी करता था किन्हीं अज्ञात कारणों से वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी अनुसार आज सुबह जब वह सोकर नहीं उठा उसका दरवाजा खुलवाया गया लेकिन दरवाजा न खुलने के कारण बुल्ला पटेल को शंका हुई तब वह उनके परिवार वालों को सूचित किया साथ ही नरोजाबाद थाने पहुंचकर कंप्लेन दर्ज करवाई और मौके पर नरोजाबाद पुलिस अशोक कुमार झा पहुंच कर जब दरवाजा खुलवाया तो देखा गया कि वह फांसी के फंदे पर गमछे से ही सीलिंग फैन लटक रहा है परिवार वालों के सहयोग से फांसी के फंदे से उतारा गया और अभी तक फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका किन्ही अज्ञात कारणों से वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है और पुलिस विवेचना कर मर्म कायम कर लिया है शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!