परिवार संस्था की सराहनीय पहल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल।

मोहगांव से आकाश चक्रवर्ती की रिपोर्ट
आकाश चक्रवर्ती – ग्राम पंचायत हर्राटिकुर दो वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हुई जिसमें कार (GJ-22 A-1248) एवं बाइक थी बाइक सवार जितेंद्र भारतीय पिता लामू सिंह (33) एवं कलावती पति राजेश धुरवे(28) ग्राम रिमखिरिया से अपने गांव करौंदी निवास की ओर जा रहे थे एवम कार मण्डला से मुनु जा रही थी इसी दौरान मोड़ पर दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट आई है जिन्हें परिवार संस्था के निजी वाहन के द्वारा हॉस्पिटल मोहगांव में भर्ती कराया गया संस्था के कार्यकर्ता प्रतीक तिवारी, ब्रजेश डेहरिया ने बताया कि वह लोग हर्राटिकुर से झीना अपने सेवा कुटीर पर विजिट के लिए जा रहे थे तो उन्हें वह पर उन्हें यहाँ घटना दिखी उन्होंने तुरंत अपने वाहन में चोटिल व्यक्तियों को मोहगांव हॉस्पिटल लेकर आये एवं समस्त घटना की जानकारी डायल 100 पर दी।
