कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

संवाददाता – जितेंद्र राठौर

दमोह / नोहटा — दमोह पुलिस अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए काफी सख्त नजर आ रही है, अवैध मादक पदार्थ गांजा को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, पुलिस अधीक्षक श्रीमान डीआर तेनीवार ने के निर्देशन में, एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, के निर्देशन में, तीन आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग लगभग कुल 12 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 2,40,000 रुपया बताई जा रही है, कोतवाली टी आई सत्येंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की हटा रोड पर अवैध गांजा बिक्री हेतु आ रहा है सूचना के आधार पर पथरिया फाटक ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनमें से पीछे बैठे दो व्यक्ति अपना अपना बैग लिए हुए थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। बैग की तलाशी लिए जाने पर दोनों बैग से 6 – 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 12 किलोग्राम कीमती लगभग 2, 40, 000 रुपया का मिला अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय बिक्रय की मोटरसाइकिल जप्त किया गया धारा पर अपराध क्रमांक 782/21 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का कायम किया गया। सराहनीय कार्य में कोतवाली टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक योगेंद्र गायकवाड, का. वा. उपनिरीक्षक बी. आर. पटेल, सावनी राजेंद्र मिश्रा, अजय पाठक, लाल बहादुर, पंकज, पुरन, सूर्यकांत पांडे, आसिफ, रजनीश, रामकुमार, बृजेंद्र, योगेंद्र यादव, चालाक नितिन, आकाश, राकेश दुबे, का अहम योगदान रहा जिन्हें दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!