SAGAR : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के केसली तहसील अध्यक्ष बने पं. हरिओम उपाध्याय समनापुर

भूमिका भास्कर संवाददाता केसली – राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रीतेश विल्थरे के द्वारा तहसील केसली अध्यक्ष के पद पर पं. हरिओम उपाध्याय समनापुर को नियुक्त किया गया है। इस अवसर हरिओम उपाध्याय ने समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया एव कहा कि में समाज के लिए सदैव खड़ा रहूँगा और समाज की तन-मन-धन से सेवा करूँगा ।इस नियुक्त पर संत पुजारी संघ,कर्मकांडी ब्राह्मण समाज एवं ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने बधाई दी ।बधाई देते हुए पं. रत्नेश भटेले ने कहा कि उपाध्याय जी समाज को संगठित कर नई उचाई तक पहुँचाने का काम करेंगे ।
