विश्व शौचालय दिवस पर स्मार्ट सिटी सागर ने चलाया जागरूकता अभियान,सिटिज़न फ़ीडबैक से बेहतर हो रहे शौचालय।

सागर, 19 नवंबर 2020

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करवाते हुए शहर के लोगों में शौचालय उपयोग एवं इसकी स्वच्छता के महत्व हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंर्तगत डाॅ हरीसिंह गौर बस स्टैण्ड(मुख्य बस स्टैण्ड, सागर) में बने सार्वजनिक शौचालय एवं अन्य स्थलों पर बने सार्वजनिक शौचालयों आदि के अंदर एवं बाहर की साफ-सफाई यहां के सफाई मित्रों द्वारा की गई। इसके साथ ही सागर के नागरिकों को सार्वजनिक शौचालयों एवं निजी शौचालयों की स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।
विचारणीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन् 2001 से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र अनुसार सारे विश्व की एक बड़ी आबादी शौचालयों की कमी व गंदे शौचालयों के उपयोग से होने वाली बीमारियों से पीड़ित है। इस समस्या से निजात पाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों में सन् 2030 तक सभी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ती एवं स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराना शामिल है।

उक्त परिपेक्ष में 19 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक प्रदेश के सभी शहरों में सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव, साफ-सफाई और सुविधा विस्तार के लिए एक विशेष अभियान टॉयलेट-20 का संचालन स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत किया गया है। इस महत्वाकांछी अभियान में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शामिल हो कर अपने शहर, प्रदेश और देश को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने हेतु सागर के नागरिकों से सहयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में पुनर्विकसित किए गए पब्लिक टॉयलेट्स में दी गई सुविधाओं जैसे महिलाओं हेतु सेनेटरी पेड वेंडिग मशीन, हैंडड्रायर, दिव्यांगों हेतु विशेष टॉयलेट आदि के रखरखाव एवं स्वच्छता की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार की जा रही है। नागरिकों द्वारा फीडबैक मशीन से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर टॉयलेट्स के रखरखाव एवं स्वच्छता को बेहतर किया जा सका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!