ग्राम सामाजिक एनिमेटर की आयोजित हुई बैठक जमा किए प्रपत्र और मुद्दे,

भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य कर रहे ग्राम सामाजिक एनिमेटर की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत के सभागार में किया गया! विकासखंड स्तरीय ग्राम सामाजिक एनिमेटर की बैठक मैं नोडल अधिकारी राजेश ग्यारसे ने विकासखंड स्तर पर सितंबर से नवंबर 2020 तक संचालित किए गए सामुदायिक हितग्राही मूलक एवं आवास योजना के कार्यों के समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य के प्रपत्र और अंकेक्षण के दौरान प्राप्त मुद्दे एवं ग्राम सामाजिक एनिमेटर की दौरा डायरी कार्यालय में जमा कराएं जाने के निर्देश दिए बैठक में ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती सविता मालवीय, कुमारी नसरीन खान, श्रीमती मनोरमा सोनी ,कुमारी आशा रघुवंशी ,श्रीमती निर्मला बाथरे ,श्रीमती विमला चौधरी बैठक मैं उपस्थित रही !
