महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यो में नियोजित नहीं मिल रहे मजदूर ।
भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी – की ग्राम पंचायतों में चले समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य के त्रिस्तरीय सत्यापन के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रगतिरथ कार्यों पर मजदूर कार्य करते नजर नहीं आ रहे हैं जबकि समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के जिन कार्यों का सत्यापन ग्राम सामाजिक एनिमेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरेआम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवानी मिश्रा के द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक चिन्ह अंकित कार्यों का स्त्री स्त्री भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन कार्य करने ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के साथ अंकेक्षण अवधि में प्रगति रक्त कार्यों का सत्यापन कर रहे हैं इस सत्यापन कार्य में श्रीमती सविता मालवीय, कुमारी नसरीन खान, श्रीमती मनोरमा सोनी, श्रीमती विमला चौधरी ,श्रीमती प्रीति सराठे ,श्रीमती निर्मला, कुमारी आशा रघुवंशी, मनीष ,बृजेश मेहरा ,भानु प्रताप कुशवाहा एवं शिवम शर्मा विकासखंड की ग्राम पंचायतों का अंकेक्षण कर रहे हैं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरेआम और शिवानी मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत नादिया में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण का कार ग्राम रोजगार सहायक के साथ ग्राम सामाजिक एनिमेटर भानु प्रताप कुशवाहा एवं श्रीमती अनीता वर्मा के द्वारा नोडल अधिकारी राजेश ग्यारसे उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण के तहत स्वच्छता परिसर तालाब निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य स्त्री सत्यापन कार्य संपादित किया सत्यापन के दौरान पाया कि उपरोक्त पांचों कार्यों पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा सूचना पटल नहीं लगाए गए हैं तथा स्वच्छता परिसर को छोड़कर शेष कार्यों पर देखी गई राशि का कार मौका स्थल पर किया जाना प्रतीत नहीं होता है अंकेक्षण के दौरान क्रियान्वयन एजेंसी के सरपंच और सचिव अंकेक्षण अवधि समाप्ति तक उपस्थित नहीं हुए थे