आत्महत्या के मामले में युवक के खिलाफ दुष्प्रेरण का प्रकरण दर्ज, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट।

0
भूमिका भास्कर मंदसौर 20201014_110950


कटनी। कैमोर थाना अंतर्गत एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ दुष्प्रेरण प्रकरण दर्ज किया है।  इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस ने बताया कि कैमोर थाना अंतर्गत चरी गांव में 12 नवंबर
 की रात करीब साढ़े 9  बजे खेत से अचानक अपने घर पर लौटे एक युवक घर के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद पाए जाने पर छत से होते हुए बेडरूम में पहुंचा, बेडरूम का दरवाजा भी अंदर से बंद था जो झांक कर देखने पर देखा कि गांव का ही धर्मेंद्र उसकी पत्नी  के साथ गलत काम कर रहा है।  
युवक द्वारा शोर किये जाने पर आसपास के रहने वाले लोग इकट्ठे हो गए।  भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। 
इस बीच  धक्का-मुक्की कर युवक मौके से अपनी बनियान चप्पल छोड़कर  अर्धनग्न अवस्था में  वहां से फरार हो गया । दूसरी ओर तभी महिला ने आरोपी द्वारा बलात्कार किए जाने से प्रताड़ित होकर घर में अनाज में रखे जाने वाले कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को  जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। 
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्प्रेरण और दुराचार का मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक  ललित शाक्यवार द्वारा नगद इनाम की घोषित किया गया। 
 पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन ने अपनी टीम महिला उपनिरीक्षक अनीता कुडापे,  आरक्षक प्रेम शंकर पटेल और शिव कुमार के साथ फरार चल रहे आरोपी को मैहर से गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पकड़े गए आरोपी का डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है। 

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!