विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

IMG-20220419-WA0006.jpg

विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन……

जिला संवाददाता जितेन्द् राठौर

दमोह/नोहटा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा के द्वारा वृहद विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया,जिसमे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचे सहित आयुष्मान कार्ड औऱ हेल्थ आई डी कार्ड निःशुल्क रूप से बनाये गये।

कार्यक्रम का शुभारंभ मान. विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दसरथ सिंह लोधी जी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रममें विधायक ने कहा कि– आज स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में हमारा देश निरन्तर प्रगति कर रहा हैं,ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं,साथ ही ग्रामीण इलाकों और शहरी क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा प्राथमिक सेवाओ का लाभ आरोग्य केंद्रों के माध्यम से दिया जा रहा हैं,आज शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शिशु के जन्म से लेकर वृद्ध होने तक उसकी जीवन को सभी स्वस्थ्य सुविधाओ का समावेश योजनाओं के माध्यम से करते हुये लाभान्वित किया जा रहा हैं।

आयुष्मान कार्ड हर गरीब और मध्यम वर्गीय लोगो के लिये 5 लाख तक सालाना मुफ्त गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु उपयोगी सिद्ध हुई है।

 

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.संगीता त्रिवेदी ने बताया कि- इस मेले में ब्लडपेशर, डायबिटीज,टीबी, गर्भवती महिलाओं और हाईरिस्क गर्भवती की निःशुल्क जांच,साथ ही आरकेएसके के सभी साथिया एवं उनकी बिग्रेड के सहयोग से काउंसलर प्रमिला विश्वकर्मा एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा किशोरावस्था के विषय मे परामर्श हेतु स्टॉल लगाया गया।

इसके साथ ही स्कूली बच्चो एवं महिलाओं,बुज़ुर्गजनो की आँखों की निःशुल्क जाँच एवं चश्मा वितरण भी शामिल रहा।

इस अवसर पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये और हेल्थ आईडी के द्वारा डीजीलाइटेशन के माध्यम से मरीज को पंजीबद्ध किया गया,ताकि-उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाये और उसे स्वास्थ्य सेवाओ का सही और सतत लाभ मिलता रहे।

 

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन वैन में ब्लड डोनेशन कैप में विधायक जी के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन ने जीवन में पहली बार स्वयं ब्लड डोनेट किया एवं प्रत्येक 3 महीने में रक्तदान का संकल्प भी लिया,साथ ही इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भी विधायक जी के द्वारा प्रेरित होकर दीपक पाठकर, कमलेश साहू,उमंग यादव,सतेंद्र जैन ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि ठा. मूरत सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविंद यादव रहे।

इस अवसर पर अतिथिजनो में विधायक प्रतिनिधि सुरेशचंद जैन,वरिष्ठ समाजसेवी पं.रमेश तिवारी जी,पं. नर्मदा दुबे जी,

पार्षद अजित जैन,लक्ष्मी नामदेव, बाला साहू,मण्डल उपाध्यक्ष राजीव जैन,नगर परिषद उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन,सतेंद्र जैन,दीपक पाठकर,राज सेन,उमंग यादव,वीरेंद्र सेन,प्रताप घोषी,दयाशंकर पटेल,जनपद सीईओ विनोद जैन,बीएमओ डॉ.आर.आर बागरी,डीपीएम चन्द्रशेखर पांडे सहित सीएचओ,आशा सभी स्वास्थ्य विभाग तेंदूखेड़ा के स्टाफ की उपस्थिति रही

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!