ग्राम करो पानी मैं साधु की हत्या कर नाले में दफ़नाया कारण अज्ञात आरोपी की तलास में जुटी पुलिस
भूमिका भास्कर संवाददाता
अमन सिद्दीकी
डिंडोरी
19 मई 2022
– घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं
– कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को किया गिरफ्तार
डिंडौरी | कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा टोला नर्मदा तट पर स्थित आश्रम में विगत 20 वर्षों से निवासरत साधु कमलानन्द बाबा उम्र लगभग 45-50 वर्ष की अज्ञात कारणों से हत्या कर दफनाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा के भक्त जब आश्रम गए तो उन्हें आश्रम खुला हुआ मिला और तलघर में खून के निशान दिखाई देने पर उन्हें अनहोनी की शंका होने पर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया था।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कुछ संदेहियों से पूंछताछ करने पर अहम सुराग मिला है, संदेहियों के निशानदेही पर चरखुटिया और गर्रा टोला के बरसाती नाला से हत्या कर दफन की गई बाबा का शव निकालने की कार्यवाही की जा रही हैं। वही घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सघनता से जाँच में जुटे हुए हैं।