किस पुलिस थाने को मिली सफलता और किस पर उठ रही उंगली ? जाने।
टीम दर्शना को मिली सफलता तो आलोट पुलिस पर उठाए सवाल.—-
अब पायलेटिंग करने वाला राजू उर्फ छर्रा ही खुलेगा गोवंश के सारे राज
21 मई तक रिमांड पर- 8 प्रकरण अब तक दर्ज-
विहिप व बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
बड़ावदा से शिरीष सकलेचा
गौ वंश से भरी 8-10 पिकअप ने बीती 17 मई की रात लगभग 10 बजे जावरा ताल रोड पर हाटपिपलिया पुलिस चौकी के सामने लगे बैरिकेट्स तोड़कर निकलने की कोशिश की जिसके चलते एक पिकप ने राहगीर को रौंद दिया जिससे उसकी वही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि यह लोग आलोट मवेशी मेले से गोवंश खरीद कर ले जा रहे थे। एक पिकअप जप्त हुई लेकिन बाकी के बारे में पायलटिंग करने वाले एक युवक से पूछताछ हो रही है। मामले में आलोट में शुक्रवार को बजरंग दल ने भी प्रदर्शन किया। उधर मेले की व्यवस्था और पुलिस निगरानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं तथा भविष्य मेले को बंद किए जाने की मांग जोरों से उठ रही है
मामले में बड़ावदा थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने जानकारी देते हुए प्रेस को बताया कि 17 मई की रात जिस मवेशी भरी पिकअप में नायरा पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार भरत पिता गोवर्धन चंद्रवंशी निवासी हाटपिपलिया को रौंद दिया था । जो ईट के भट्टे से मजदूरी करके लौट रहा था ।उसको जब्त करने के साथ ही उसमें से 7 गोवंश को छुड़ाकर गोशाला भिजवाया। वही पिकअप ड्राइवर राकेश पिता समंदर सिंह निवासी ग्राम मोंगिया कानवन जिला धार व वाहन मालिक दौलतराम पिता घनश्याम गाडोलिया लोहार निवासी ग्राम नयापुरा कानवन जिला धार को गिरफ्तार किया। इन गोवंश तस्करों ने वाहन की पायलटिंग करने वाले आरोपी राजू उर्फ पिता कालू राम परमार निवासी जावरा रोड ताल का नाम बताया। इस आधार पर राजू को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है ।जांच अधिकारी हाटपिपलिया चौकी प्रभारी राजेश मालवीय ने बताया कि राजू उर्फ छर्रा के खिलाफ जानलेवा हमले आर्म्स एक्ट शराब तस्करी सहित आठ प्रकरण दर्ज है। इनमें से 7 ताल थाने में ही है जो पिकअप जब्त हुई है उसको ऊपर भी गोवंश तस्करी के 4 केस है अन्य वाहन व आरोपियों के बारे में पूछताछ के लिए राजू को 21 मई तक रिमांड परलिया है। बाकी को जेल भेज दिया।
इनकी रही भूमिका सराहनीय—
इस पूरी कार्यवाही में टीआई मुजाल्दे के साथ चौकी प्रभारी मालवीय एएसआई मानालाल जसोरिया ,भानु प्रताप पुरोहित ,प्रधान आरक्षक जाकिर खान, रोमेश शर्मा, आरक्षक राहुल उपाध्याय ,विपुल भावसार, राकेश मोरी विवेक सिंह अकेला, रोहतास सैनिक प्रताप सिंह छत्रपाल सिंह नरेंद्र सिंह राधेश्याम की सक्रिय व सराहनीय भूमीका रही है ।
पुलिस पर उठाए सवाल—
आलोट में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कारगिल चौराहे पर धरना दिया व नारेबाजी की। इस संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा श्री अनादि कल्पेश्वर मंदिर परिसर में जो मवेशी मेला आयोजित किया जा रहा है वहां से वध के लिए गोवंश को ठूस कर भरे जा रहे हैं नकली नंबर प्लेट के वाहन इन मवेशियों को ले जा रहे हैं। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है पुलिस चेकिंग नहीं करती और मेला 14 मई तक ही चलना था लेकिन तारीख समाप्त के बावजूद अवैध रूप से अभी जारी है इसे तत्काल बंद करें तथा भविष्य में जिले में कहीं मवेशी मेले ना लगे ऐसी व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने एसडीएम मनीषा वास्कले को सीएम , होम मिनिस्टर के नाम ज्ञापन देकर भरत चंद्रवंशी मामले में हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मामले में नपा की मेला समिति अध्यक्ष संजय माली ने बताया कि यहां से विधिवत व्यापारियों को ही मवेशी बेचे थे उन्होंने क्या और कैसे किया यह पुलिस जांच का विषय है।