किस दरगाह के पेड़ से खुशबूदार पानी की बरसात हुई ? जाने

IMG-20230520-WA0077.jpg

….जब बाबा फरीद की दरगाह के पेड़ से खुशबूदार पानी बरसा
बड़ावदा।शिरीष सकलेचा
नगर से 1 किलोमीटर दूर बाबा फरीद की दरगाह जो देशभर में प्रसिद्घ है। यहाँ आये दिन कोई न कोई चमत्कार होते है। हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक इस दरगाह पर बीती रात लगभग 10.30 बजे एक पेड़ से पानी बरसने लगा। जब इस बात की भनक लोगो को मिली तो वहां भीड़ जमा हो गयी। रईस भाई मौलाना ने बताया कि पेड़ से बरसने वाला पानी खुशबूदार था जिसे कई लोगों ने हाथों में लेकर चुमा। मौलाना ने बताया कि जब चमत्कार का वीडियो वहाँ मौजूद लोग बनाने लगे तो पानी बहना अचानक बंद हो गया। जिसे एक बड़ा चमत्कार माना जा रहा है। याद रहे नगर की बाबा फरीद की दरगाह पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। जिसके कई चमत्कार लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से देखे हैं जिससे यहां श्रद्धालुओं का आवागमन पूरे वर्ष भर रहता है। वर्ष में एक बार उर्स आयोजन भी किया जाता है ।जिसमें देश भर के हजारों जायरीन यहां पहुंचते हैं ।हिंदू समाज भी इस दरगाह के प्रति बड़ी आस्था रखता है। यहां यह दरगाह एक बड़ा रूप दिन प्रतिदिन लेती जा रही है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!