गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने।

गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने प्रतिष्ठानों को किए सुधार सूचना पत्र जारी
भूमिका संवाददाता केवलारी
सिवनी(रवि चक्रवती)कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार खाद्य उत्पादों पर विशेष निगरानी रखने के लिए जिले में ”मिलावट से मुक्ति अभियान” चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस तहसील घंसौर के ग्राम कहानी स्थित ताज किराना से खाद्य पदार्थ घी, संतोष ट्रेडर्स धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और चायपत्ती का नमूना लिया गया। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित मनोहर किराना स्टोर से चायपत्ती, पांड्या अमृत तुल्य चाय छिंदवाड़ा चौक से क्रीम रोल, सुशील सोनू पान मशाला से सुपारी और गोपाल पान चट्नी, महावीर आइस्क्रीम सूफी नगर निर्माण स्थल से आइस्क्रीम, लस्सी, बादाम शेक, महावीर आइस क्रीम नगरपालिका से लस्सी और मस्तानी शेक का नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया एवं खाद्य करोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 36 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है।