हत्या का आरोपी गिरफ्तार,सिर पर किया था जानलेवा हमला।
मुकेश कुमार मिश्रा-छतरपुर
दिनांक 16/6/21 को ग्राम गोरगाय में हुई लड़ाई झगड़े में आरोपी परमलाल ने राकेश राजपूत पिता काशीराम उम्र 28 साल निवासी गोरगाय के सिर पर जानलेवा प्रहार किया जिस पर थाना ओरछा रोड पर अप क्र 193/21 धारा 323,294,506, 307 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया घटना में घायल राकेश राजपूत की दौरान ईलाज मौत हो गई जिसके बाद धारा 302 ताहि का इजाफा किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के निर्देशन में तथा श्रीमान सीएसपी महोदय लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल दिनांक 18/06/21 को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी ओरछा रोड निरीक्षक अभिषेक चोबे, प्र.आर. किफायत उल्ला, दाताराम पटेल, राजेश बागरी, रामलाल, आर. हृदयेश, संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
