ओरछा थाना रोड के ग्राम खरका में कुशवाहा परिवार की 4 वर्षीय बच्ची को करंट लगने से मौत।

मुकेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
छतरपुर/ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम खरका मै छोटू कुशवाहा पिता कन्दू कुशवाहा की चार वर्षीय निधि कुशवाहा मकान लाइट लगने से मृत्यु हो गई परिजनों ने बताया की करीब 12:00 बजे बच्चे घर पर थी और परिवार सहित वह सब खेत पर मकान लेंटर डाल रहे थे बच्ची और कुछ बच्चे घर पर थे बच्ची को मकान लाइट का तार टूटने से करंट लग गया करंट लगने के बाद परिवार को सूचना मिलने के बाद दादा कन्दू कुशवाहा अपने बच्चों के साथ नातिन निधि कुशवाहा को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
