सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल,ट्रक पुलिस कस्टडी में।
उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
कोतवाली थाना अंतर्गत एनएच 43 चपहा स्थित किरनताल मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक एमपी 18 एच 5088 ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को ठोकर मारी है,इस हादसे में ग्राम घुनसु निवासी तीन युवक के घायल होने की खबर है।शनिवार की सुबह करींब 9.30 बजे हुवे सड़क हादसे के बाद सभी तीनो घायल मंगल सिंह,फूल सिंह एवम कैलाश को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।बताया जाता है कि तीनों युवक खलेसर स्थित तेंदू पत्ता गोदाम में श्रमिक थे,सुबह अपने गांव से इसी तेंदू पत्ता गोदाम में काम करने या रहे थे,तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए।घटना के बाद हादसे की गम्भीरता समझते हुवे थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटना कारित ट्रक को कब्जे में लिया है,और आवश्यक कार्यवाही की है।सूत्रों की माने तो हादसे में तीनों युवकों को काफी चोटें है,फिलहाल तीनो घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।