भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना तय, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने दी जानकारी।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट




उमरिया – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा उमरिया द्वारा उमरिया जिले के प्रत्येक गांव को करोना मुक्त किया जाएगाl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि बृहद टीकाकरण अभियान में जिले के प्रत्येक गांव में भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मिलकर हर किसी को करोना का टीका लगवाएंगे हर गांव को करोना टीकाकरण युक्त गांव बनाएंगेl 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर प्रत्येक मंडलों में प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए योगाभ्यास का कार्यक्रम किया जाएगाl तत्पश्चात समस्त कार्यकर्ता बंधु 21 जून से 6 जुलाई तक लगातार वैक्सीनेशन के काम में अपनी अपनी सहभागिता देंगेl 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के दिन से 6 जुलाई तक प्रत्येक मतदान केंद्र के कार्यकर्ता बंधु बूथ समिति की 11 सदस्यि टीम हर मतदान केंद्र में या अपने घरों में कम से कम 11 पौधे लगाएंगे यह अभियान निरंतर 6 जुलाई तक चलेगाl जिसमें भाजपा समस्त मतदान केंद्रों में 11 पौधे लगाएगी पौधरोपण के साथ पौध संरक्षण भी हम सबकी जिम्मेदारी है जिस की चिंता भी पार्टी कार्यकर्ता करेंगेl 25 जून को काला दिवस आपातकाल को लेकर वृहद स्तर पर जिला भाजपा कार्यालय में परिचर्चा और विचार गोष्ठी की जाएगीl 27 जून को सभी कार्यकर्ता बंधु अपने अपने मंडलों और मतदान केंद्रों पर प्रधानमंत्री महोदय के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगेl 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा l श्री पांडे ने बताया पार्टी के इन सभी कार्यक्रमों के निमित्त जिला और मंडल स्तर पर प्रभारी सह प्रभारी गठित किए हैं,जो पूरे कार्यक्रमों की व्यवस्था चिंता और मॉनिटरिंग करेंगे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!