बिजली बिल पर मप्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि अब किसान के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट।
बनखेड़ी मध्य छेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड उप महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा प्रेस नोट जारी कर सूचित किया गया कि फ्लेट रेट कनेक्शन पर किसान के बिल में सब्सिटी की राशि किसान के खाते में मप्र शासन द्वारा सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी,,,,,,, इस हेतु विधुत वितरण कंपनी द्वारा सभी किसान बंधुओं से निवेदन किया गया है,की वे वितरण केंद्र पहुंचकर या लाइनमैन के द्वारा अपना आधार नम्बर,खसरा नम्बर,विधुत संयोजन, मोबाइल नम्बर को अपने बैंक खातों से लिंक करवाये।,,,,,,,,,
लिंक न होने की दशा में आगामी समय मे बिल फ्लेट रेट पर उपभोक्ता नुआसर ही जारी होंगे,,,,,,,,,,।
जिन किसानों के दस्तावेज खाते से लिंक होंगे सब्सिटी राशि उनके खातों में पहुँचेगी ,,,,,,,,,,,लिंक न होने की दशा में किसान को मप्र शासन द्वारा मिलने बाली सब्सिटी राशि का लाभ नही मिल पायेगा।
,,,,,,,,,,,एवम किसान को पूरी राशि जमा करनी होगी,,,,,,,,