छिंदवाड़ा जिले में 20 जून को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ करेगा कोरोना से मृतक पुण्यात्माओं की नर्मदा में अस्थि विसर्जन।
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले में 20 जून को गंगा दशहरा पर्व है कहा गया है कि इस दिन माँ गंगा पर्वतो से उतर कर हरिद्वार कुंड में ओर पृथ्वी पर आई , इस सुअवसर को देखते हुए राष्ट्रीय गौरक्षा संघ के जिला संरक्षक विक्की सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी काल मे जो दिवंगत हुए है और जिनकी अस्थि विसर्जन नही हो पाया है उनका अस्थि विसर्जन पूजन सुवह 6 बजे मोक्षधाम छिन्दवाड़ा से जिला अध्यक्ष पं. श्रवण शर्मा एवं कार्यकर्ता अस्थि कलश लेकर माँ नर्मदा के पवित्र वरमान- घाट पहुचेंगे। गरुड़ पुराण के अनुसार कहा गया है की दशगात्र क्रिया किसको करना चाहिए तो पुत्र को करना चाहिए लेकिन वर्तमान समय मे महामारी में मृत लोगो को कोरोना प्रोटोकॉल का तहत अंतिम संस्कार हुआ जिससे उनकी अस्थियां एकत्रित नही हो पाई अथवा घर मे अन्य सदस्यों के बीमार चलते हर विधान का क्षय हुआ है अतः पुत्र के अभाव में पत्नी या मित्र या भाइयो के पुत्र या स्वयं ब्राह्मण या राजा आदि क्रिया करे कोई भी क्रिया करे पर क्रिया का लोप न हो अनाथ की क्रिया करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है करोड़ो यज्ञो का फल प्राप्त होता है एवम मृतात्मा को शांति मिलती है इसी बात को गम्भीरता से समझते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंन्द्र सोनी , लक्ष्मण वर्मा ,निशांत यदुवंशी ,करण बघेल आदि कार्यकर्ता अस्थि कलश लेकर नर्मदा जी पहुचेंगे ,
जंहा सभी के परलोक कष्ट निवारणार्थ अस्थि पूजन एवं
पिंड दान कर अस्थियो को विसर्जन किया जाएगा ओर मृतको की सद्गति एवं मोक्ष प्राप्ति की कामना की जाएगी।।