ऑनलाइन ठगीः लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकल गए 20 हजार रुपये।

कटनी से राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट

कटनी । जिले में एक युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  पुलिस ने बताया कि रंगनाथ थाना अंतर्गत वंशस्वरुप वार्ड निवासी संदीप कुमार रजक कार को बेचने के लिए उसकी फोटो ओएलएक्स पर अपलोड की थी, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी संपर्क करने के लिए अपलोड किया था। इसके बाद उसे मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर उसने बताया कि वह कार को खरीदना चाहता। साथ ही मोबाइल पर कॉल करने वाले ने ये भी बताया कि वह रिटार्यड आर्मी ऑफीसर है। कार खरीदने की बात कहकर उसके द्वारा एडवांस भेजने के लिए फोन पे का नंबर मांगा। फोन पे पर क्यू आर कोड की रिक्वेस्ट भेजी। संदीप ने क्यूआर कोड को क्लिक किया तो उसके खाते 20 हजार रुपए निकल गए। 
सायबर ठग से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक IPS मयंक अवस्थी द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सायबर ठगों से सावधान रहने की बात कही जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सावधानी बरतने में की जा रही लापरवाही के कारण सायबर ठगी की वारदातें हो रहीं हैं। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!