व्यवसाय के चक्कर में बांट रहे कोरोना वायरस ।
शहडोल से जिला ब्यूरो चीफ सत्येन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
शहडोल जिले के डॉक्टर कॉलोनी में मेडिकल स्टोर हो या डॉक्टर की क्लीनिक कहीं भी कॅरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा लोग अपनी जेब भरने के चक्कर में लोगों को दे रहे महामारीओं को बढ़ावा । शासन और प्रशासन लगा हुआ है कि तीसरी लहर से किस प्रकार जनता को बचाया जा सके। लेकिन व्यवसायियों को कोई फर्क नहीं पड़ता लोग कोरोनावायरस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं कोरोना का घातक समय में भी शहडोल की सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है चाहे वह दुकान हो चाहे सब्जी मंडी इसमें जो तस्वीरें पोस्ट की गई है उनमें लोग मास्क पहने तो दिख रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। शहडोल जिले के व्यवसाई संघों ने यह निर्णय लिया था नो मार्क्स नो एंट्री नो वैक्सीनेशन नो सुविधा ।