21 जून से 23 जून तक चलाए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान हेतु कोविड केयर सेंटर स्थापित।

शहडोल से सत्येन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
शहडोल 19 जून 2021- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह के निर्देशन में जिले में कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान हेतु 21 से 23 जून 2021 तक हेतु स्थापित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन का कार्य चलाया जाएगा। जिले में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटरों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, विकासखण्ड बुढार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार, कन्या शाला बुढार, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बुढार, बालक स्कूल धनपुरी वार्ड नंबर 18, द्वारिकाधीश मंदिर धनपुरी वार्ड नंबर 20, शासकीय प्राथमिक शाला नंबर 4 अमरकंटक रोड धनपुरी वार्ड नंबर 16, सुभाष स्टेडियम धनपुरी शासकीय प्राथमिक पाठशाला बिलियंस स्कूल धनपुरी ओपियम स्पोर्ट्स क्लब आरसी क्लब धनपुरी हायर सेकेंडरी स्कूल बकहो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चन्नौडी, पंचायत भवन भठिया, प्राथमिक पाठशाला रसमोहनी, प्राथमिक पाठशाला घुघरी,कोलुहा, खोडरी, बरगढ़ कचहर शाहपुर, पडरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर प्राथमिक पाठशाला भटूरा, अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही, प्राथमिक पाठशाला धनौरा, जमुनिहा, सेमरा, टेंघा, कोटा, बिजुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर, प्राथमिक पाठशाला खम्हरिया, प्राथमिक पाठशाला कोलमीछोट, प्राथमिक पाठशाला चंगेरा, प्राथमिक पाठशाला गिरवा, प्राथमिक पाठशाला जमगांव, प्राथमिक पाठशाला तितरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरूहली, प्राथमिक पाठशाला छांटा, प्राथमिक पाठशाला भमला, प्राथमिक पाठशाला हथगला, प्राथमिक पाठशाला राघोपुर, प्राथमिक पाठशाला बरगंवा-24, प्राथमिक पाठशाला मजीरा, प्राथमिक पाठशाला बरतर, प्राथमिक पाठशाला खाम्हीडोल, देवरी, सकरा, पकरिया, मुसराफुलवारी, साबो, साखी नौगवां, नौगई, भुमकार, अमहा, सिधनी एवं खमरौध में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
विकासखण्ड सोहागपुर में शासकीय स्कूल सिंहपुर, ग्राम पंचायत उधिया, शासकीय स्कूल पडमनिया, शासकीय मिडिल स्कूल ऐजाझर, ग्राम पंचायत जोधपुर, मिठौरी, करूआताल, कठौतिया, भमरहा, पतखई, बमुरा, सारंगपुर, धमनी कला, धनपुरा, सरईकापा, छाता, मैकी, पटासी, श्यामडीह कला, नरवार, गोरतरा, कोटमा, पिपरिया, बधवाबाडा, केलमनिया, जुगवारी, खोल्हाड, कल्याणपुर, सिंदुरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोडरी, चुनिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरहा, खैरहा, बरतरा, कंचनपुर, पचगांव, मझगवां, शासकीय स्कूल सामतपुर, पठरा, खोह, धनौरा, करकटी, लालपुर, नवलपुर, निपनिया, छतवई, राजेद्रा कम्यूनिटी हाॅल, बंगवार डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। विकासखण्ड गोहपारू के सीएचसी गोहपारू, पीएचसी खन्नौधी, पंचायत भवन धनगंवा, देवरी नं.01, कनवाही, गुर्रा, देवगढ, नवाटोला, चुहिरी, उचेहरा, भदवाही, लेदरा, बरेली, रामपुर, खाम्हा, कर्री, देवदहा, गोडारू, पैलवाह, खोहरी, स्कूल भवन कठौतिया चंदेला में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। विकासखण्ड जयसिंहनगर के सीएचसी जयसिंहनगर, कुबरा, झारा, कतिरा, चन्देला, मोहनी, देवरा, भटिगंवा खुर्द, बांसा, बसोहरा, अमझोर, दादर, चितरांव, दरौडी, लपरी, दरैन, रामपुर, उचेहरा, बनसुकली, बुधसार, चरहेट, कुदरी, सीधी, महुआटोला, पहडिया, आमडीह, गिरूईखुर्द, छकता, नगनौडी, ढोंढा, तेन्दुआढ, बराछ, पोडीकला, तगावर, छतैनी, टिहकी, सेमरा, कोटिगढ, घोरसा, भैसहा, करकी, टेटका, कनाडी, कौआसरई, वनचाचर, ठेगरहा, जमुनिहा एवं दतारी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। विकासखण्ड ब्यौहारी के वार्ड नं. 13, अमबार, चचाई, सतखुरी, समान, झिरिया, दरी नं2, चउरी, अल्हारा, कुमियां, गाडा, खडडा, भमरहा-1, मनटोला, खरपा, मउ, भोल्हरी, बोकरा-बोकरी, पसगढी, नौढिया, ओदारी, सरसी, सकंदी, पपौध, निपनिया, जमुनी, तिखवा, कुआं, वार्ड नं0 09 एक्सीलेंस स्कूल बीईओ आफिस, मुदरिया, महदेवा, ब्यौहारी वार्ड नं 12 प्राथमिक स्कूल, भोगिया स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
