थाना प्रभारी सिविल लाइन उम्मेद कुमार व उनकी पुलिस टीम द्वारा निरंतर सराहनीय कार्य को दिया जा रहा अंजाम।

मो.आरिश की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर। थाना प्रभारी सिविल लाइन उम्मेद कुमार व उनकी पुलिस टीम द्वारा निरंतर सराहनीय कार्य को अंजाम दिया जा रहा है तो वही लॉकडाउन को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद और सचेत बनी रहती है तथा दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि वह समय से दुकानें खोलो और बंद करें साथ ही अपने लक्ष्य एवं उद्देश्य को भी बड़ी तेजी के साथ पूरा कर रही है इसी क्रम में थाना प्रभारी सिविल लाइन उम्मेद कुमार वे उनकी टीम के द्वारा एक शानदार गुड वर्क को अंजाम दिया गया है।

थाना सीवील लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संधावली अंडरपास से पहले मेरठ रोड पर किया लुटेरे गैंग को गिरफ्तार।

जिनके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक चाकू, मोबाइल भी किये बरामद।

उपनिरीक्षक कौशल कुमार वे उनकी टीम के द्वारा थाना सिविल लाइन चौकी गेटवे के चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया जो मोबाइल की लूट-पाट व अन्य घटनाओं को अंजाम देता था मुखबिर की बताई हुई जगह पर जब थाना प्रभारी सिविल लाइन उम्मेद कुमार व उनकी टीम ने संधावली अंडरपास से पहले मेरठ रोड पर समीर पुत्र रईस खालसा पट्टी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली व रुस्तम पुत्र वसीम खालसा पट्टी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली वे शाहनजर पुत्र शाहनवाज निवासी अमीना मस्जिद कब्रिस्तान के पास 30 फुटा रोड खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को धर दबोचा वे उनके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस व एक चाकू तथा एक मोबाइल रेडमी संबंधित मुकदमा संख्या 157/21 392/21व एक मोबाइल संबंधित मुकदमा संख्या 313/21 और मोबाइल वनप्लस संबंधित मुकदमा संख्या 160/21में सिविल लाइन पुलिस ने बरामद किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!