महिला जैन मिलन भगवानगंज शाखा सागर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगाया शिविर।
संजय जैन लाट साहब की रिपोर्ट
सागर : महिला जैन मिलन भगवान गंज शाखा सागर क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वधान में अध्यक्ष वीरांगना क्षमा के द्वारा 3 दिन का योग शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है यह दिन योग के लाभों के बारे में बारे में लोगों को जागरूक करता है। योग करने से मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो हमारे शरीर और मन को सक्रिय करता है । बड़ों एवं बच्चों को रोजाना योग करना चाहिए। प्रीति जी के द्वारा बच्चों को योग सिखाया गया इसमें 20 बच्चे लाभान्वित हुए । शिविर में बताया गया कि बच्चों को फिट रहने के लिए मौसमी बीमारियों से बचने के लिए योग करना बहुत ही फायदेमंद है । योग करो, निरोग रहो के नारे भी लगवाये गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य वीरांगना ममता जैन , क्षेत्रीय संयोजिका वर्षा जैन, अध्यक्ष क्षमा डबडेरा , मंत्री वर्षा कर्रापुर , कोषाध्यक्ष संगीता जैन , ज्योति जैन , अलका जैन सुनीता जैन आदि मौजूद थी।