मंदसौर : नाहरगढ़ में उड़ान संस्था ने गरीब परिवारों को राशन किट का वितरण किया।

भूमिका भास्कर संवाददाता नाहरगढ (तुलसीराम राठौर )– कोविड-19 कोरोना वायरस के समय मैं कई गरीब परिवार के लोगों को बेरोजगारी एवं भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक में भी शहर गांव के कई गरीब परिवारों के सामने भोजन और राशन की दिक्कत खड़ी हो गई है इसी समस्या से लड़ने के लिए उड़ान संस्था एवं जन साहस संस्था ने आगे आकर गरीब मजदूर परिवार की सुध ली है । उडान संस्था द्वारा 700 से अधिक परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है तथा संस्था लॉकडाउन के समय से लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई है इसी सेवा कार्य में आज संस्था से कुलदीप घावरी और शबाना के द्वारा सर्वे के बाद शेष रहे गरीब परिवार को आज नाहरगढ़ में राशन वितरण किया गया । राशन वितरण के दोरान ग्राम नाहरगढ़ से वार्ड पंच सुरेश घांवरी व भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष तुलसीराम राठौर की उपस्थिति मे 9 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया है। यह जानकारी संस्था प्रमुख संगीता कुंभकार द्वारा दी गई है ।
