SAGAR : सेंट्रल बैंक झुनकु की अव्यवस्थाओं से परेशान हो रहे विस्थापित ग्रामीण , अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा बैंक, शिकायत के बाद नहीं होती कार्यवाही

भूमिका भास्कर संवाददाता देवरी (प्रवीण पाठक) – सेंट्रल बैंक शाखा झुनकु में कई व्यवस्थाएं चल रही है जिसको लेकर उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं नौरादेही अभ्यारण से स्थापित हुए ग्राम तिदनी के ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से कलेक्टर सागर को शिकायत कर बताया कि सेंट्रल बैंक शाखा झुनकु में नौरादेही विस्थापन के संबंध में पैकेज की राशि शासन द्वारा जमा की गई थी नौरादेही अभ्यारण के अधिकारी कर्मचारियों के दबाव के चलते उनके द्वारा उक्त बैंक में खाता खोले गए जिसके बाद बैंक द्वारा लगातार उन्हें परेशान किया गया बैंक में कई आसुविधाएं हुई एक साल हो जाने के बाद भी पासबुक में एंट्री नहीं हो रही है और उन्हें पता ही नहीं चलता कि राशि कैसे निकल जाती है और कितना ब्याज मिलता है उन्होंने कलेक्टर सागर से मांग की नौरादेही वन अभ्यारण के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वह दबाव बनाकर सेंट्रल बैंक में खाते ना खुलवाएं
सेंट्रल बैंक शाखा झुनकु जिस स्थान पर बना हुआ है वह बेहद छोटी जगह है जिसके कारण सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो पा रहा है बैंक के अंदर की क्षमता केवल 10 लोगों की है जबकि दर्जनों लोग बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंस एवं धारा 144 का उल्लंघन करते हुए एक साथ बने रहते हैं बैंक प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती बैंक में इतनी अधिक आव्यवस्थाएं हैं कि लोग परेशान है बैंक के अधिकारी कर्मचारियों लोगों से असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं एवं शासन की योजनाओं के स्वीकृत के प्रकरणों को अस्वीकृत कर देते हैं बैंक में कुछ दलाल सक्रिय हैं उन के माध्यम से ही कार्य कराए जाते हैं इस प्रकार के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं बैंक में फर्जी ऋण प्रकरण किए जाने की भी शिकायत लगातार की जा रही है।
आगामी समय में बंधा सिमरिया पुटदेहि अरसी भररई के विस्थापन का कार्य होना है इसके संबंध में उक्त विस्थापित ग्रामीणों ने कलेक्टर सागर से निवेदन किया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सेंट्रल बैंक शाखा झुनकु में उनके खाते ना खोले जाएं
देवरी क्षेत्र में जब से विस्थापन का कार्य प्रारंभ हुआ था तब सर्वप्रथम बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विस्थापित ग्रामीणों के खाते खोले गए थे लेकिन लगातार फर्जीवाड़ा होने, हितग्राहियों के खाते से राशि निकालने एवं दलाली होने जैसी मोटरसाइकिल निजी कंपनियों में निवेश जमीन की दलाली आदि की शिकायत मिलने के बाद सागर कलेक्टर द्वारा उक्त बैंक से खाते हटाने संबंधी निर्देश दिए गए थे जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी में कोई भी विस्थापन के खाते नहीं खोले गए इसी प्रकार सेंट्रल बैंक शाखा झुनकु की भी लगातार शिकायतें चल रही है ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बैंक में मनमर्जी से कार्य किये जाते है जिसके चलते ग्राहक बहुत परेशान हो जाते हैं
नौरादेही अभ्यारण के कर्मचारी बना रहे हैं दबाव
नौरादेही अभ्यारण में पदस्थ कर्मचारी द्वारा लगातार विस्थापित ग्रामीणों पर दबाव बनाकर सेंट्रल बैंक शाखा में खाता खुलवाने के लिए कहा जा रहा है इतना ही नहीं बैंक द्वारा विस्थापित ग्रामीणों से मिलकर जबरदस्ती हस्ताक्षर कर खाते खुलवाए जा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है इस संबंध में कुछ ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बैंक से लाभ लेने के कारण नौरादेही अभ्यारण कर्मचारी अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाया जा रहे हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर सागर से भी की गई है
इनका कहना है
विस्थापित ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है वह स्वतंत्र हैं उन्हें जहां खाता खुलवाने हो वह खुलवा सकते हैं
नवीन गर्ग वन मंडल अधिकारी नौरादेही सागर
किसी भी हितग्राही को असुविधा ना हो इसके लिए वह स्वतंत्र रूप से बैंक में खाता खुलवा सकते हैं किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई दबाव नहीं दिया जाएगा वन मंडल अधिकारी द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन किया जाएगा
एस के प्रजापति उप वन मंडल अधिकारी देवरी
