SAGAR : गौरझामर में 15 दिन से नहीं हुई नल जल सप्लाई, पानी के लिए मचा हाहाकार
भूमिका भास्कर संवाददाता गौरझामर ( गिरीश शर्मा) – गौरझामर ग्राम पंचायत मैं 15 दिन से नल जल योजना बंद होने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं हालत यह है कि दोपहर में भी लोग एक-एक बाल्टी पानी को भटकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन से नल जल योजना बंद पड़ी है सभी ग्रामवासी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में जाकर पानी के संबंध में सरपंच सचिव से कहा मगर इस समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या का हल नहीं निकल पाया ग्रामीण पानी के लिए दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है
नगर के सभी 20 वार्डों में यही स्थिति है, लेकिन करीब 9,3,4,6,8 वार्ड में तो लोग बहुत ही परेशान हैं
इन वार्ड मैं करीब 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इसके चलते हाहाकार की स्थिति बन गई है।
नगर के सभी लोगों का कहना है कि जब से गौरझामर पंचायत में सचिव परमलाल लोधी पदस्थ हुई है तभी से अनेकों समस्याओं का सामना ग्रामवासियों करना पड़ रहा है ना तो गांव की साफ सफाई की जा रही है न ही नल जल योजना का ग्राम वासियों को लाभ मिल पा रहा है 15 दिनों से ग्रामवासी एक एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं
वार्ड क्रमांक 8 निवासी रबि आठया का कहना है कि पिछले 15 दिनों से नगर में लोग पानी को परेशान हैं, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत को इसकी खबर ही नहीं है। लोग ने पानी न आने की शिकायत भी करते हैं, लेकिन पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा ग्राम वासियों समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है नल जल सप्लाई ठप होने से लोग
नगर में सुबह से लेकर देर रात तक लोग पानी के कुप्पे लेकर यहां से वहां घूम रहे हैं,
वार्ड क्रमांक 4 से संतोष राय ने बताया कि 15 दिन से नगर में यही हाल हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जलसंकट ग्रामीण परेशान है पंचायत में नल जल योजना चालू करने की कहते हैं मगर पंचायत में पदस्थ सरपंच सचिव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा
वार्ड क्रमांक 6 से गोलू कोरी ने बताया कि पानी की समस्या इतनी बढ़ गई कि 15 दिन से दो 2 किलोमीटर दूर से पानी ले आने को को मजबूर है पंचायत द्वारा नल जल योजना होने के बाद भी 15 दिन से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है बूंद बूंद पानी के लिए लोग परेशान हैं इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
जनपद सीईओ देवरी हेमिन्द गोबिल का का कहना है कि जो ग्राम वासियों की समस्या है उसे तुरंत हल किया जाएगा जांच करवा कर सचिव पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी