न मिले बाहरियों को व्यापार की अनुमति , उमरिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन।

प्रकाश राजपूत उमरिया


उमरिया।जिले के प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन उमरिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन से बाहरी कारोबारियों को नगर मे व्यापार की अनुमति न देने का आग्रह किया है। संस्था के अध्यक्ष रतन खंडेलवाल ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को इस आशय का ज्ञापन सौंप कर बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से जिले का व्यापार ठप्प पड़ गया है। जिससे व्यापारी पहले से ही आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारी साल भर नफा नुकसान सह कर ग्राहकों को उचित मूल्य मे सामग्री मुहैया कराते हैं, जबकि बंगाल आदि जगहों से आए कपड़ा व्यापारी बिना किसी दुकान और किराए आदि का खर्च किये त्यौहारी सीजन का फायदा और पूरी कमाई लेकर चले जाते हैं। यह सभी के लिए बहुत बड़ी समस्या है। पहले तक तो सब ठीक था परंतु कोरोना के बाद स्थितियां बदल गई हैं। श्री खंडेलवाल ने कलेक्टर से व्यापारीहित मे बाहर प्रान्त से आये लोगों को उमरिया में दुकान लगाने की अनुमति न दिए जाने का आग्रह किया है। साथ ही स्थानीय विधायक शिवनारायण सिंह से भी इस मामले मे हस्ताक्षेप करने की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!