उमरिया : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर FIR करने दिया ज्ञापन।

उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया । राजगढ़ जिले के शेहदखेड़ी गांव के एक नौजवान कुंदन राजपूत को नौकरी ना मिलने के कारण बेरोजगारी से परेशान होकर तंगहाल स्थिति में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया यही नहीं उसने मरने के पूर्व जो सुसाइड नोट लिखा है उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का आभास होता है। उसके विरोध में आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार (अब्बू) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर FIR दर्ज कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय उमरिया में ज्ञापन सौंपा।
