उमरिया : बिजली कटौती से किसान परेशान।

उमरिया से प्रकाश राजपूत / जय सोनी की रिपोर्ट



चिल्हारी ,इंदवार , अमरपुर,चन्सुरा पनपथा पडवार
टिकुरी कोटरी सुखदास मझौली समेत अंचल के कई गांव अघोषित बिजली कटौती के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान व्यापारी सरकारी कार्यालय और छात्र व आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है संचार के नए युग में हर काम मिनटों में होता है आए दिन बिजली बंद रहने के कारण लोगों को ज्यादातर काम मुश्किल हो रहा है वहीं उपभोक्ता से मायूस लौटना पड़ रहा है तथा बैंकों का काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

अवर्षा के चलते मौसम की मार झेल रहे किसानों को बिजली की कमी के दोहरे मार से जूझना पड़ रहा है जबकि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि किसानों को हर हालत में 24 घंटे बिजली देना है परंतु बिजली कट के कारण धान की नर्सरी की फसलों को पानी देना मुश्किल हो रहा है इसके कारण किसानों को भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है बिजली नहीं मिलने से गर्मी से जूझना पढ़ रहा है रात और दिन लगातार अघोषित कटौती से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है जिससे अनिद्रा के कारण कई तरह की बीमारियों का भी आम लोगों का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है कि अघोषित कटौती केवल ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है जबकि शहरों में ऐसी कोई बात नहीं है बिजली कटौती के कारण खेती किसानों से लेकर छोटे-मोटे कारोबारी तथा गाड़ियों का बुरा हाल है जब बांधवगढ़ भूमि संवाददाता ने लाइनमैन राम सुजान राव से बात किए तो लाइनमैन द्वारा कहा गया कि इस समय नियम बन गया है कि हमें बिजली कटौती करना हमें ऊपर से ऑर्डर है जब इसकी अघोषित बिजली कटौती के मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता कमलेश त्रिपाठी से बात करना चाहे तो उनका फोन बंद रहा.

कांग्रेश के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन की दी चेतावनी
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कहां गया कि अगर जल्द ही बिजली के हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेश के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन अनशन करेंगे.

क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जी से मांग की है कि जल्द हे विद्युत समस्या का निराकरण करवाया जाए ताकि क्षेत्रवासी को अच्छी विद्युत का लाभ मिल सके.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!