SAGAR : बंडा भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए निर्देश, पात्रता पर्ची तथा आधार सीडिंग का कार्य समयसीमा में करें पूर्ण।
आशीष जैन / अतुल विश्वकर्मा बंडा – कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विकासखण्ड बंडा भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वन नेशन वन राषनकार्ड योजना अंतर्गत पात्रता पर्ची तथा आधार सीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि यह कार्य डीएसओ जे एस ओ तथा संबंधित पंचायत सचिव के लॉगिन आईडी द्वारा किया जाना है। अतः सर्व संबंधित एम-राशन मित्र एप्लीकेशन डाउनलोड करें। जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने आधार सीडिंग के कार्य हेतु बंडा में एक्सीलेंस स्कूल, बैंक एवं बी आर सी तथा के अंतर्गत उपलब्ध आधार मशीनों द्वारा आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो दिनों के अंदर तहसील में कम से कम आठ आधार सेंटर सुचारु रूप से क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक के माध्यम से यह कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 30 अगस्त के पहले पात्र हितग्राहियों को जोड़ना अर्थात नवीन पात्रता पर्ची जारी करना जो अपात्र है उन्हें हटाना तथा पात्र हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करना आवश्यक है। वन नेशन वन कार्ड के तहत किसी भी राशन दुकान से व्यक्ति राशन ले सकता है। इस सेवा का लाभ उठाने हेतु आधार सीडिंग आवश्यक है।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अपात्र व्यक्तियों की सूची चस्पा की जाकर उनका पंचनामा बनवाया जाए। साथ ही गाँव में ढोल बजाकर मुनादी करवाई जाए। इसके अतिरिक्त पटवारी एवं पंचायत सचिव को दावा आपति हेतु नियुक्त किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बंडा तहसील की समीक्षा बैठक के दौरान वनाधिकार पट्टे, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फीवर क्लिनिकों में लिए गए सैंपल, किल कोरोना, दस्तक अभियान आदि की जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना की प्रगति की समीक्षा भी की।