SAGAR : कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बंडा पहुंचकर किया लोक सेवा गारंटी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण।

आशीष जैन / अतुल विश्वकर्मा बंडा – कलेक्टर श्री दीपक सिंह गुरुवार को बंडा पहुंचकर लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया एवं समाधान एक दिवस के प्रकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र पर पहुंचकर वहां मौजूद व्यक्तियों से भी जानकारी प्राप्त की कि, लोक सेवा केंद्र की सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है कि नहीं उन्होंने लोकसेवा केंद्र पर पेयजल एवं वर्षा से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिये इस अवसर पर लोक सेवा केंद्र की प्रबंधक श्री अभिनव जैन सहित अधिकारी मौजूद थे।
