SAGAR : बंडा के सरकारी अस्पताल और फीवर क्लीनिक का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण।



आशीष जैन / अतुुल विश्वकर्मा बंडा – कलेक्टर श्री सिंह ने बंडा सिविल अस्पताल तथा सिविल अस्पताल में बने फीवर क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ विभिन्न बिंदुओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल में बने एनआरसी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल अस्पताल में साफ – सफाई के साथ – साथ सैनिटाईज कराने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सिविल अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले व्यक्तियों का पंजीयन रजिस्टर का भी अवलोकन किया । उन्होंने फीवर क्लीनिक पहुंचकर सर्दी , खांसी एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी ली । साथ ही किए जा रहे उपचार की जानकारी ली । उन्होंने फीवर क्लीनिक में आने वाले व्यक्तियों में से कितने व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए । साथ ही उनकी जानकारी सार्थक एप पर अपलोड करने की जानकारी ली । उन्होंने फीवर क्लीनिक में शुद्ध पेय जल एवं वर्षा से बचाव हेतु प्रबंधन करने के निर्देश दिए ।पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया वहां भारती कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की
इस अवसर तहसीलदार श्री संजय दुबे, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सैनिटाईजेशन करने एवं फिजीकल डिस्टेंस बनाएं रखने के निर्देश दिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!